
एफटीआईआई के छात्रों की हड़ताल के दूसरे महीने में प्रवेश करने के बीच गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के खिलाफ विरोध रविवार को और तेज हो गया। फिल्मकार कुंदन शाह और अजीज मिर्जा ने चौहान से कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीटीआई) के छात्रों के चौहान की नियुक्ति को वापस लेने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटने के बीच कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से पद धारण करने के लिए अध्यक्ष की योग्यता पर स्पष्टीकरण मांगा। क्लासिक फिल्म जाने भी दो यारों बनाने के लिए प्रसिद्ध एफटीआईआई के पूर्व छात्र शाह ने कहा कि चौहान को अध्यक्ष नियुक्त करना बेतुका फैसला है।
शाह ने कहा, क्या समूचा मुद्दा शर्मनाक नहीं है। यह मंत्रालय द्वारा किया गया शर्मनाक फैसला है। कौन इस व्यक्ति (चौहान) को जानता है। उनके काम को देखे। ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सरकार क्या करने का प्रयास कर रही है। इतना हंगामा के बावजूद वह इस्तीफा देने को लेकर पूरी तरह अनिच्छुक है। यह बेहद दुखद है। हम किस देश में रह रहे है।
इसी तरह की भावना का इजहार करते हुए मिर्जा ने कहा, चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, चौहान इस्तीफा नहीं देकर फ्लॉप शो पेश कर रहे हैं। उन्हें शीघ्र इस्तीफा देना चाहिए। छात्र भी अड़े हुए है। हालांकि, चौहान इससे बेपरवाह दिखे। उन्होंने कहा कि शोबिज कॅरियर में उनके 34 साल के अनुभव के आधार पर उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हड़ताली छात्रों के समर्थन में जाने माने सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार जाह्नू बरूआ ने हड़ताली छात्रों के समर्थन में एफटीआईआई सोसाइटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। अडूर गोपालकृष्णन, अनुपम खेर, रिषी कपूर, रणबीर कपूर, अमोल पालेकर, रसूल पोकुट्टी, किरण राव, राजकुमार राव, सुधीर मिश्रा, सईद मिर्जा, पीयूष मिश्रा सरीखी फिल्म जगत की हस्तियों ने चौहान की नियुक्ति का विरोध किया है।
एफटीआईआई अध्यक्ष विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सरकार के इस स्पष्टीकरण का मजाक उड़ाया जिसमें कहा गया कि उनकी नियुक्ति इसलिए की गई क्योंकि वह संस्थान को अपना समय दे सकते है। पार्टी ने कहा कि यह पचने लायक नहीं है क्योंकि चपरासी के पास भी पर्याप्त समय होता है। पार्टी ने जेटली से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा। पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने संवाददाताओं से कहा, जेटली जो आम तौर पर कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण देते हैं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी समर्थन किया था। उन्हें इस मुद्दे पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, यह विशेषकर जरूरी है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि चौहान सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं थे।
Leave a comment