शाहरुख और अजय ने साथ किया डिनर

शाहरुख और अजय ने साथ किया डिनर

इन दिनों शाहरुख और अजेय की एक साथ आई सेल्फी ने लोगो के मन में कई सवाल जरुर खड़े कर दिए है दरअसल बुलगारिया में अजय देवगन और शाहरुख खान की साथ में डिनर करने की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह तस्वीर फिल्म दिलवाले के सेट की है। अजय ने शाहरुख से हुई इस मुलाकात को कुछ खास ज्यादा महत्व नहीं दिया है और कहा है कि ऐसी चीजें पहले से तयशुदा नहीं थी। बुलगारिया की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद खबरें आईं कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।

खबर के अनुसार अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल से मुलाकात के लिए बुलगारिया गए थे जो वहां पर रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में शाहरुख के साथ शूटिंग कर रही है। विदेश में शाहरुख के साथ डिनर के बाद अजय देवगन ने कहा कि, ऐसी चीजें पहले से पहले से तय नहीं होती थी। अगर हम कहीं किसी के साथ पर होते हैं तो एक साथ बैठते है, मिलते है...कई सारे लोग होते हैं जो हमारी तस्वीरें ले लेते है। मुझे नहीं मालूम किसने इस तस्वीर ली।

 

Leave a comment