13 अगस्त को होगा किस किस से प्यार करु फिल्म का ट्रेलर रिलीज

13 अगस्त को होगा किस किस से प्यार करु फिल्म का ट्रेलर रिलीज

लोकप्रिय अभिनेता-हास्य कलाकार कपिल शर्मा की बतौर अभिनेता पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं (केकेपीके) का ट्रेलर 13 अगस्त को जारी होगा। कपिल (34) ने यह खुशखबरी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, हैलो दोस्तो। मेरे पास आपके लिए एक खबर है। के.के.पी.के. का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।

मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान निर्देशित किस किसको प्यार करूं एक पारिवारिक हास्य फिल्म बताई गई है। इसमें अरबाज खान, एली अवराम, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मंडली भी है। फिल्म रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने उनके फिल्म बैनर वीनस रिकॉर्ड्स एंड टैप्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत अब्बास मस्तान फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाई है। यह 25 सितंबर को रिलीज होनी है।

 

Leave a comment