
शाहिद कपूर और उनकी नई दुल्हन मीरा राजपूत बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है, और अब मीरा को लेकर एक नई खबर सामने आई है। यूं तो शाहिद कपूर देश की कई लड़कियों के प्रिंस-चार्मिंग हैं उनकी शादी से कितनों के दिल टूटे इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता लेकिन शाहिद की असल जिंदगी की क्वीन यानी मीरा राजपूत की पसंद कोई और है। जी हां, मीरा राजपूत बॉलीवुड में शाहिद की नहीं बल्कि दबंग सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है। दो दिन पहले ये कपल मुंबई पहुंच चुका हैं और जहां 12 जुलाई को होने वाली रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर है। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा जब शाहिद की दुल्हन मीरा अपने फेवरिट एक्टर सलमान से रुबरु होंगी तो क्या मंजर होगा।
आपको बता दें कि शाहिद की शादी में जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें विशेज़ दीं वहीं सलमान सहित कई सितारों ने इस शादी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक इवेंट में जब सलमान से शाहिद की शादी में इन्विटेशन को लेकर सवाल किया गया तो सलमान ने कहा, अभी तक तो नहीं मिला है, लेकिन यकीन है कि शाहिद मुझे बुलाएगा जरूर। शाहिद की शादी पर जहां बहुत से बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी वहीं सलमान सहित कई सितारों ने इस शादी के बारे में कुछ नहीं कहा।
Leave a comment