24 की उम्र में हुआ गैंगरेप: सपना भावनानी

24 की उम्र में हुआ गैंगरेप: सपना भावनानी

टीवी रीयल्टी शो बिग बॉस-6 में हिस्सा ले चुकीं सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने कबूल किया है कि उनके साथ 24 साल की उम्र में गैंगरेप हुआ था। घटना शिकागो में क्रिसमस ईव पर हुई। फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पर पब्लिश उनकी एक पोस्ट में यह खुलासा किया गया है। बता दें कि सपना धोनी, युवराज, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों के अलावा कैटरीना, बिपाशा, ऐश्वर्या, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, गौरी खान, डिनो मोरिया और मंदिरा बेदी जैसी सेलिब्रिटीज की हेयर स्टाइलिस्ट रह चुकी है।

सपना ने पोस्ट में लिखा है, मेरे पिता की मौत के बाद मैं शिकागो चली गई। वहां मेरे जैसे और भी लोग थे। मैंने वहां आजाद जिंदगी जी। टैटू और बालों के साथ एक्सपेरिमेंट किए। शिकागो में एक क्रिसमस ईव पर मैं देर रात बार से अकेले लौट रही थी। उस वक्त मैंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी और रेड लिपस्टिक भी लगाई थी। मैं 24 साल की थी और शराब पी रखी थी। तभी कुछ लड़के मेरी तरफ आए और मुझ पर बंदूक तान दी। उन्होंने मुझे ओरल सेक्स के लिए कहा, जिसके बाद गैंगरेप भी किया। इस घटना के बाद मुझे घर लौटना याद है। इस हादसे की कड़वी यादों को भुलाने में मुझे सालों लग गए। मैं आज भी छोटी ड्रेसेज पहनती हूं और उतनी ही गहरी लिपस्टिक लगाती हू।

फेसबुक पोस्ट में भावनानी ने उनके सिगरेट पीने और अलग-अलग तरह के, नए डिजाइन वाले पहनावे की वजह से उनके प्रति लोगों के नजरिए का भी जिक्र किया है। भावनानी ने लिखा, जब मैं 14 साल की थी, लड़कों से अक्सर बातें करती थी। मोटरसाइकिल चलाती थी, सिगरेट पीती थी। बांद्रा के लोग इस वजह से मुझे अक्सर होर (वेश्या) कहकर पुकारते थे। उस वक्त मुझे इस शब्द का मतलब नहीं पता था। ऐसा करने से मैं वेश्या बनती हूं तो मुझे यह खुशी-खुशी कबूल है।

सपना ने आगे लिखा, आने वाले सालों में मेरी शादी हाई स्कूल में मेरे ब्वॉयफ्रेंड रहे शख्स से हुई। इसके बाद मुझे घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी और मैंने शादी तोड़ दी। मैंने सोचा कि मेरी जैसी फेमिनिस्टड के साथ ऐसा कैसे हो सकता है? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कभी-कभी कुछ चीजों पर आपका अख्तियार नहीं होता। हम एक ऐसी दुनिया में रहते है, जहां हर कोई आवाज उठाने और मुश्किल भरे हालात से बाहर निकलने पर जोर देता है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हू, कोई पीटा जाना नहीं चाहता। कोई नहीं चाहता कि उसका रेप हो। कोई अपना शरीर नहीं बेचना चाहता। मुझे मेरे साथ हुई ज्यादती के बारे में आवाज उठाने में 20 साल लगे। मेरे मुताबिक, महिलाओं द्वारा इतना सब कुछ अपने अंदर छिपाए रहना उनकी कमजोरी जाहिर नहीं करता। यह हमारी ताकत की पहचान है, जिसकी लोगों को इज्जत करनी होगी।

 

Leave a comment