सिरफिरे फैन ने शाहरुख खान को किया परेशान

सिरफिरे फैन ने शाहरुख खान को किया परेशान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को एक मनचले प्रशंसक ने उनके बंगले मन्नत की दीवार पर सुपरस्टार के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करते हुए कुछ कुछ लिख दिया है, जिससे शाहरुख हैरान है। बंगले की दीवार पर पीले और नीले रंग से लिखा है तुमसे प्यार करता हूं शाहरुख...15 को मिलते है... और नीचे गौरव के नाम से हस्ताक्षर किए गये है। किंग खान (49) शहर से बाहर थे और उन्होंने बांद्रा स्थित उनके घर की दीवार पर इस तरह लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है।

अभिनेता ने अपने ट्विटर पेज पर नाराजगी जताते हुए लिखा, कोई एक दिन के लिए भी अपने घर को नहीं छोड सकता कि उसे कोई गंदा न करे...हैरान हू।  कुछ प्रशंसक अटकल लगा रहे हैं कि शाहरुख के बंगले की दीवार पर लिखी गई इन बातों का ताल्लुक शाहरुख की अगली फिल्म फैन से है। इस फिल्म में शाहरुख एक सुपरस्टार और जुनूनी प्रशंसक की दोहरी भूमिका में होंगे।इस फिल्मे के अलावा शाहरुख फिल्मद रईस में भी नजर आयेंगे। फिल्म अगले साल रिलीज हो रही है। 

 

Leave a comment