लेडिज संगीत में जमकर नाचे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

लेडिज संगीत में जमकर नाचे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

आज बालीवुड़ स्टार शाहिद कपूर की शादी है। जी हां आज शाहिद और मीरा बंध जाऐगे शादी के बंधन में। जानकारी के मुताबिक कल लेड़िज सगीत का कार्यक्रम था जिसमें शाहिद-मीरा ने जमकर ड़ास किया। दरअसल ये इस साल की मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है। शाहिद और मीरा की शादी गुड़गांव के ओबेरॉय होटल में मंगलवार शाम को होगी। शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर दिखीं। उनके परिजन पहुंच गए हैं और मेहमानों का आना जारी है। दोनों के परिवारों ने सोमवार रात को भव्यन संगीत समारोह का आयोजन किया। इंटरनेट पर इस समारोह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहिद कपूर डांस करते नजर आ रहे है। शाहिद के पिता पंकज कपूर, स्टेपप मदर सुप्रिया पाठक और मां नीलिमा अजीम भी इस समारोह में मौजूद थीं और वे काफी उत्सा हित दिखे।

इस साल की शुरुआत में 34 साल के अभिनेता और दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मीरा की सगाई हुई थी और शादी के आयोजन स्थल के बारे में सभी अटकलों को शादी के निमंत्रण पत्र ने विराम दे दिया। खबरों के अनुसार, शाहिद और मीरा धार्मिक समूह राधास्वामी सत्संग व्यास में मिले थे। दोनों ही परिवार इस धार्मिक समूह के अनुयायी है। 21 साल की मीरा दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की पूर्व छात्रा है। संगीत के मौके पर उन्होंने पारंपरिक फूलों के गहने पहने थे।

 

Leave a comment