फिल्म लूटेरा को लेकर काफी उत्साहित है रणवीर सिह

फिल्म लूटेरा को लेकर काफी उत्साहित है रणवीर सिह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह काफी खुश नजर आ रहे है। उनकी इस खुशी का राज उनकी फिल्म लुटेरा है जिसके दो साल पूरे हो गये है। वे इस बात से बेहद खुश हैं कि लोग अभी भी लुटेरा को पसंद करते है। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ओ हेनरी की लघु कथा द् लास्ट लीफ पर आधारित है। शुरुआत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही थी परन्तु वक्त के साथ इसने गति पकडी।

रणवीर ने ट्वीटर पर लिखा कि फिल्म लुटेरा को दो साल हो गए। इस प्रेम कहानी ने मेरा दिल जीत लिया। इसे तरीफ पाने में समय लगा। आम तौर पर शहरी युवक की भूमिकाएं निभाने वाले 29 वर्षीय रणवीर ने लुटेरा में नियंत्रित एवं शांत अभिनय कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बंगाली लडकी की भूमिका में है।

 

Leave a comment