
बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और रितेश देशमुख अपनी आगामी फिल्म बंगिस्तान का नया गाना इश्क करेंगे रिलीज हुआ। रितेश ने ट्विटर के जरिए यह गाना शेयर किया। इश्क करेंगे में पुलकित और रितेश छह अलग-अलग रूप में नजर आएंगे। अभिनेता छह अलग संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। इनमें से दो दक्षिण भारतीय, जबकि अफ्रीकी, अरबी, बौद्ध और रूसी में भी उन्हें देखा जा सकेगा। इस गाने में पुलकित और रितेश जैकलिन फर्नाडीस के साथ विभिन्न शैलियों में थिरकते दिखाई देंगे।
सूत्र के मुताबिक, इस गाने के लिए शूटिंग काफी मुश्किल रही। इस गाने को छह विभिन्न लुक और छह विभिन्न नृत्य शैलियों में पेश किया गया है लेकिन रितेश, पुलकित और जैकलिन ने इस गाने का पूरा लुत्फ उठाया। बंगिस्तान 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a comment