घायल लोगों की मदद किए बिना चले जाने से हेमा मालिनी की आलोचना

घायल लोगों की मदद किए बिना चले जाने से हेमा मालिनी की आलोचना

राजस्थान के दौसा में हुई सड़क दुर्घटना के बाद घायलों की मदद किए बिना घटनास्थल से निकल जाने को लेकर बीजेपी सांसद हेमी मालिनी की खासी आलोचना हो रही है। अभिनय की दुनिया से राजनीति में आई हेमा मालिनी की मर्सेडीज़ और एक ऑल्टो कार के बीच गुरुवार रात टक्कर हो गई। इस हादसे में दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि उसके छह साल के भाई के दोनों हाथ और दोनों पैर में फ्रैक्चर है और फिलहाल वह जयपुर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। वहीं घटना के चश्मदीदों का कहना है कि इस हादसे में 66 साल की बीजेपी सांसद के माथे पर चोट आई थी और स्थानीय बीजेपी नेता उन्हें तुरंत ही निजी वाहन में जयपुर ले गए। अब सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि हेमा मालिनी ने वहां दूसरे घायलों की मदद या खैरियत जाने बिना ही वहां से क्यों चली गई

Leave a comment