फिल्म बैंक चोर से बाहर हुए कपिल शर्मा

फिल्म  बैंक चोर से बाहर हुए कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही यशराज फिल्मस की फिल्म  बैंक चोर से बाहर हो गए, लेकिन छोटे पर्दे पर उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। कलर्स चैनल के लिए शो कर रहे कपिल शर्मा को सोनी टीवी से उनके लिए शो करने का ऑफर मिला है। कपिल साल के अंत में एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले है। कॉमेडी नाइट्स की क्रिएटिव डायरेक्टेर प्रीति सिमोस ने बताया, सोनी हमारे परिवार की तरह है। सोनी वाले चाहते हैं कि हम उनके लिए कुछ करे। आखिरकार हमें सोनी टीवी के शो कॉमेडी सर्कस से ही सबसे पहले पहचान मिली। लेकिन कपिल से बात करने के बाद ही हम तय कर सकेंगे कि हम सोनी के लिए कुछ कर पाते हैं या नही। कपिल शर्मा लंदन गए हुए थे। वो एक दिन पहले ही स्वमदेश लौटे है। प्रीति के मुताबिक कपिल साल के अंत में एक फिल्मी की शूटिंग भी शुरू कर देंगे, जिसकी घोषणा जल्दि ही की जाएगी। ये बड़े बैनर की फिल्म है।

सूत्रों ने बताया कि चैनल अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कुछ बड़े बदलाव लाने के बारे में सोच रहा है। वो शो का मेकओवर करना चाहते है। खबर है कि चैनल शो के कंटेंट को पूरी तरह से बदलना चाहते है। यही नही, वे शो में कुछ खास किरदार भी लाना चाहते हैं जिससे शो थोड़ा और मजेदार बन जाए। खबर है कि जैसे ही रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर आता है, वैसे ही ये शो हफ्ते में एक बार दिखाया जाएगा।

 

Leave a comment