
बॉलीवुड के माचो एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम बैक की रिलीज तारीख की घोषण ट्विटर पर की है। जॉन ने कहा कि 4 सितम्बर को वेलकम बैक सिनेमाघरो में पहुंच रही है। साथ ही अनिल कपूर ने भी ट्विीट किया कि फन के लिए तैयार हो जाइए हम 4 सितम्बर को लौट रहे है। वेलकम सीरीज की फिल्म वेलकम बैक के पिछले दो स्टार नाना पाटेकर, अनिल कपूर है। इससे पहले इस फि ल्म में लीड रोल अक्षय-कैटरीना ने निभाया था। वेलकम बैक में जॉन के अपाजिट श्रुति हासन है।

Leave a comment