कोमा में गए मेंढक प्रसाद

कोमा में गए मेंढक प्रसाद

टीवी धारावाहिक चिडिय़ाघर के चर्चित मेंढक प्रसाद का किरदार अदा करने वाले मनीष विश्वकर्मा गंभीर हालत में मुंबई के अस्पताल में भर्ती है। मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं है।

कहा जा रहा है कि दुर्घटना के समय वह शूटिंग पर जा रहे थे। तब बस ने पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे के बाद आसपास उपस्थिति लोगों ने मनीष को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सेट पर न पहुंच पाने के बाद चिडिय़ाघर सीरियल की टीम ने जब मनीष को फोन किया तब मनीष का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन्हें हादसे की सूचना दी।

 

Leave a comment