सलमान और मेरे बीच बॉक्स ऑफिस पर कोई लड़ाई नहीं है: शाहरुख

सलमान और मेरे बीच बॉक्स ऑफिस पर कोई लड़ाई नहीं है: शाहरुख

सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की अगले साल ईद पर भिड़ंत होगी। अखाड़ा होगा बॉक्स ऑफिस का, जहां किंग खान लेकर उतरेंगे रईस और दूसरी तरफ होंगे सल्लू भाई अपनी सुल्तान के साथ। फैन्स के लिए तो यह मौका किसी उल्कापात से कम नहीं होगा, क्योंकि ऐसा नजारा रोज रोज तो देखने को मिलता नहीं है।

शाहरुख खान का कहना है कि उनके और सलमान के बीच अच्छी दोस्ती है, तो वो इसे एक भिड़ंत के तौर पर नहीं देखते। बकौल शाहरुख, हम अच्छे दोस्त बन चुके है, इसलिए अब हम सब साथ ही करेंगे। आपके लिए यह एक भिड़ंत हो सकती है, पर हमारे लिए नहीं है। यह एक बिजनेस का हिस्सा है, जहां हम दोनों को ही बराबर का मुनाफा होने वाला है।

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही रईस एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें किंग खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे। वहीं दूसरी तरफ सलमान की सुल्तान आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही है।

साल 2006 में भी शाहरुख की डॉन और सलमान की जान-ए-मन एक साथ रिलीज हुईं थी, जिसमें डॉन एक हिट फिल्म थी लेकिन सलमान फ्लॉप नजर आए थे। हालांकि दोनों सितारों के बीच दोस्ती तो कायम हो रही है। अर्पिता की शादी से लेकर हर इवेंट में दोनों काफी गर्मजोशी से मिलते है। यहां तक कि सलमान की बजरंगी भाईजान का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शाहरुख ने ही लॉन्च किया था। इस पर सलमान ने शाहरुख को धन्यवाद भी कहा था।

 

Leave a comment