मोहल्ला अस्सी के ट्रेलर को सेंसर ने किया फेल

मोहल्ला अस्सी के ट्रेलर को सेंसर ने किया फेल

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर कुछ दिनों पूर्व यूट्यूब पर किसी ने डाल दिया था। उसके बाद विवाद उपजा। फिल्म में कई गालियां है। सनी देओल से लेकर साक्षी तंवर और शिव की वेशभूषा में एक पात्र तक इसमें गाली देता दिखता है। आलोचनों के घेरे में आते द्विवेदी ने कहा कि फिल्म को खराब करने के लिए ये किसी की साजिश है और ट्रेलर उन्होंने नहीं जाहिर किया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर को कारण बताओ नोटिस भेजा है कि ट्रेलर को कैसे पास कर दिया गया? या मामला क्या है? इस पर सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने पहली बार टिप्पणी की है। निहलानी ने बताया, हमने इस कथित आपत्तिजनक ट्रेलर को या फिल्म के किसी मटीरियल या फुटेज को पास नहीं किया है। पता नहीं कैसे मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर बिना हमारे सर्टिफिकेट के कई वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर चल रहा है।

 

Leave a comment