
सनी देओल अभिनीत मोहल्ला अस्सी के लीक हुए ट्रेलर ने फिल्म में गालियों की भरमार दिखाई थी। लेकिन लगता है यशराज बैनर और दिबाकर बैनर्जी द्वारा निर्मित तितली उससे भी पचास कदम आगे है।
नवोदित निर्देशक कनु बहल की ये फिल्म विश्व भर में सराहना बटोर रही है। पिछले हफ्ते इसे सेंसर बोर्ड के सामने दायर किया गया। फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है।कथित तौर पर फिल्म में गालियों और अन्य अपशब्दों से बोर्ड सदस्य अवाक रह गए। एक सदस्य के मुताबिक, हम गालियों की लंबी सूची जानते हैं लेकिन जो तितली में यूज़ हुई हैं वो तो अलग ही है। ये मां-बहन की रूटीन गालियों से भी आगे है।
सेंसर बोर्ड असमंजस में था क्योंकि गालियों को हटाया जाता या बीप किया जाता तो पूरी फिल्म खराब हो जाती। सेंसर के सदस्य ने बताया, हालांकि ये एक बहुत अच्छी फिल्म है। इसलिए ऐसी सख्त भाषा को भी मंजूर किया गया है।

Leave a comment