दीपिका से रसेल! कर सकते हैं शादी

दीपिका से रसेल! कर सकते हैं शादी

दीपिका पादुकोण भले ही अभी तक किसी भी हॉलीवुड फिल्म या शो में नजर न आईं हो, लेकिन विदेशों में उनकी लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। दीपिका के लिए ब्रिटेन के कॉमेडी किंग और एक्टर रसेल ब्रांड की दीवानगी तो इसी बात का सुबूत है। दिप्पी की अदाओं और उनकी एक्टिंग के ब्रांड इस कदर दीवाने हैं कि वह उनसे शादी तक करने को तैयार है। यह खबर पढ़ने के बाद दीपिका के बॉयफेंड्र रणवीर सिंह के दिल की धड़कनें बेशक बढ़ जाएंगी दुनियाभर के दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले ब्रिटिश फनीमैन, एक्टर और राइटर रसेल ब्रांड कॉमेडी सेंट्रल चकल फेस्टिवल 2015 का हिस्सा बनने के लिए कुछ ही दिन पहले भारत पहुंचे। दिल्ली में अपनी परफॉर्मेस के दौरान ब्रांड ने कहा, कुछ दिन और भारत में रहूंगा तो मुझे दीपिका पादुकोण से प्यार हो जाएगा। मैं दीपिका को लुभाने की पूरी कोशिश करूंगा। वह क्या कमाल की एक्टिंग करती है। साथ ही साथ उनकी खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है।

अगर आप में से किसी भी दर्शक के पास दीपिका का फोन नंबर है तो कृपया मुझे दे दे। मैं दीपिका को कॉल करके उनसे अपना हाल-ए-दिल बयां करूंगा। भले ही यह सब बातें ब्रांड ने मजाकिया अंदाज में कही हो, लेकिन उनकी बातों से यह साबित हो गया कि वह बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ एक अभिनेत्री के लिए क्रेजी हैं और वह हैं डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण। भले ही ब्रांड ने बातों ही बातों में अपने दिल की बात दर्शकों के बीच रख दी हो, लेकिन यह बात रणवीर को कतई हजम नहीं होगी। अब खैर होगी भी कैसे दीपिका के साथ रणवीर शादी करने का प्लान जो बना रहे है। 

ब्रांड ने बॉलीवुड फिल्मों की बात करते हुए कहा, असल में बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी है, जो मेरी शादी से ज्यादा समय तक चलती है। हॉलीवुड फिल्म ऑर्थर में लीड भूमिका निभाने वाले ब्रांड ने सल्लू मियां और शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह इन दोनों खान की तरह बनना चाहते है।

दीपिका की सबसे चर्चित वीडियो माई च्वाइस के ऑनलाइन होते ही भारत में इस पर बहस शुरू हो गई थी। उनकी यह वीडियो भले ही भारत के कुछ लोगों को रास न आई हो, लेकिन हॉलीवुड स्टार एश्टन कुचर यह वीडियो देखने के बाद दीपिका के कायल हो गए थे। एश्टन एक ऐसे स्टार है, जिन्हें इप्रेस करना आसान नही, लेकिन दिप्पी ने अपनी बातों से उन्हें अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एश्टन ने दीपिका की माई च्वाइस वीडियो को न सिर्फ लाइक किया बल्कि उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर कर दिया था। इस वीडियो के लिए एश्टन ने दीपिका की काफी तारीफ भी की थी।

बॉलीवुड की लगभग सारी अभिनेत्रियां सोचती हैं कि अगर वह हॉलीवुड फिल्म कर लें तो उनका कद अन्य अभिनेत्रियों से ऊंचा हो जाएगा, लेकिन दीपिका की सोच इससे जुदा है। उनका मानना है कि बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्हें बेहतरीन रोल निभाने को मिल रहे है। इसलिए हॉलीवुड में उनकी खास दिलचस्पी नहीं है। दिप्पी कई हॉलीवुड फिल्मों को ठेंगा दिखा चुकी है। वह तभी किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए हां कहेंगी, जब उनका रोल पारवफुल होगा।

केवल हॉलीवुड फिल्म करने की खातिर वह कोई छोटा किरदार स्वीकार नहीं करने वाली। पिछले महीने दीपिका को सुपरहिट फ्रेंचाइजी फास्ट एंड फ्यूरियस के सातवें पार्ट में काम करने का ऑफर मिला था। इस फिल्म में उनकी भूमिका भी अच्छी थी, लेकिन किसी कारण से उनकी फिल्मकारों के साथ बात नहीं बन पाई। लिहाजा उन्हें इस फिल्म के लिए इंकार करना पड़ा। इससे भी दीपिका को कुछ खास फर्क नहीं पडम था।

भारत में भी हैंडसम रसेल ब्रांड के फैंस की कमी नही है। पिछले काफी समय से लोग उनके भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए वह अपने प्रशंसकों से हमेशा जुड़े रहते हैं। रसेल भी खुद को भारत से जुड़ा हुआ मानते है। उनका कहना है कि इस देश से उनकी कई खुशनुमा यादें जुड़ी हुई है। दरअसल रसेल ने 2010 में सिंगर और एक्ट्रेस केटी पेरी के साथ राजस्थान में शाही तरीके से शादी की थी, लेकिन 14 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया।

रसेल कॉमेडी और एक्टिंग के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहे है। केटी से पहले रसेल का नाम कैट मौस से लेकर होली मैडिसन, टेरेसा पामर जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। हसीनाओं को अपने लुक और अदाकारी से अपना दीवाना बनाने में रसेल हमेशा माहिर रहे है।

 

Leave a comment