
एक ही फिल्म स्टूडेन्ट ऑफ द इयर से करियर की शुरूआत करने वाले वरुण और सिद्धार्थ आज बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुके है। बॉलीवुड के अभी तक के सफर में दोनों एक्टर्स ने चैलेंजिंग रोल किए और सफल भी रही। फिल्म बदलापुर से वरुण धवन ने और एक विलेन से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साबित कर दिया है कि वे लम्बी रेस के घोड़े है।
इस जोड़ी को दर्शकों ने स्टूडेन्ट ऑफ द इयर फिल्म में खूब पसंद किया था, और अब दर्शक राम लखन के रीमेक में दोनों को साथ देखना चाहते है।
फिल्म राम लखन 1989 में रिलीज हुई थी जो कि इक बड़ी हिट साबित हुई थी। आंतरिक सूत्रों के अनुसार, फैंस को लगता है कि वरुण और सिद्धार्थ के आ जाने से फिल्म ज्यादा चलेगी। दोनो बेहतरीन एक्टर्स हैं जिनके अपने दर्शक है। दोनो बढ़िया दोस्त भी है। हालांकि राम लखन\' की रीमेक के लिए अभी कोई एक्टर फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन हम भी चाहेंगे कि लोगों की तमन्ना पूरी हो और हम इनकी जोड़ी को स्क्रीन पर इन्ज्वाय करे।

Leave a comment