
सलमान की बंजरगी भाईजान जल्द ही आने वाली है और फिर इसके ठीक बाद प्रेमरत्म धन पायों आऐगी। जानकारी मिली है कि अगले साल ईद पर सलमान खान की सुल्तान फिल्म रिलीज होगी। दबंग सलमान, आदित्य चोपड़ा निर्मित और अली अब्बास जफर लिखित-निर्देशित फिल्म सुल्तान से यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर की फिल्मों में वापसी कर रहे है। इस बैनर के साथ उनकी पिछली फिल्म एक था टाइगर थी, जो साल 2012 में रिलीज़ हुई थी।
फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। सुल्तान की रिलीज डेट की घोषणा मंगलवार को इसके एक टीजर के साथ वाईआरएफ कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई। टीजर एक वाक्य के साथ शुरू हुआ, जिसके अनुसार, कुश्ती एक खेल नहीं है। कुश्ती, भीतर मौजूद शख्स से लड़ना है। इसके बाद फिल्म के 2016 की ईद पर रिलीज होने की घोषणा की गई। सलमान की बजरंगी भाईजान इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। सलमान, सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो में भी है।

Leave a comment