
शाहिद कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। दरअसल डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के अगले संस्करण में अभिनेता शाहिद कपूर माधुरी दीक्षित नेने की जगह लेंगे। बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों में से एक के तौर पर पहचाने जाने वाले शाहिद पहली बार किसी शो में निर्णायक की भूमिका में दिखेंगे।
चौंतीस वर्षीय शाहिद कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो के निर्णायक मंडल में नए सदस्य है। हालांकि उनके साथ के सह-निर्णायकों के नाम घोषित किया जाना अभी बाकी है। कलर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नायक ने ट्वीट किया, कलर्स डांस के राजा और बेहतरीन अभिनेता शाहिद कपूर का जल्द आने वाले झलक दिखला जा में स्वागत करता है। पिछले तीन संस्करणों में इस शो से निर्णायक के तौर पर जुड़ी रही 48 वर्षीय माधुरी ने एक बयान में कहा कि चैनल के साथ किसी अन्य परियोजना पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने इस शो से बाहर जाने का फैसला लिया। शाहिद जल्द ही आलिया भट्ट के साथ शानदार फिल्म में दिखाई देंगे, उन्होंने हाल ही में उड़ता पंजाब की शूटिंग खत्म की है।

Leave a comment