ट्विटर पर आईं शमिता शेट्टी

ट्विटर पर आईं शमिता शेट्टी

मोहब्बतें और जहर जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अकाउंट खोल लिया है। ट्विटर पर अकाउंट खोलकर शमिता खुश है। शमिता फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है। ट्विटर पर स्वागत उनके कारोबारी जीजा राज कुंद्रा ने किया। कुंद्रा ने लिखा, आखिरकार अपनी साली को ट्विटर पर आने के लिए मना ही लिया। उन्हें थोड़ा प्यार दीजिए (ज्यादा नहीं) नहीं तो आपको मुझसे निपटना पड़ेगा।

शमिता ने अपनी पहली ट्वीट में लिखा, हाय दोस्तों, मैं आखिरकार ट्विटर पर आ गई हूं। यह मेरा आधिकारिक हैंडल है। यहां आकर खुश हू। बहन शिल्पा ने भी अपनी प्यारी बहन का ट्विटर पर स्वागत किया।शिल्पा ने लिखा, हाय ट्विटर । मेरी लाडली बहन का ट्विटर की दुनिया में जोरदार स्वागत करें। चलिए उसे थोडम प्यार दे।

 

Leave a comment