अकीरा के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं अमित साध

अकीरा के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं अमित साध

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता अमित साध अपनी आगामी फिल्म अकीरा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। ए.आर. मुरुगदौस की इस फिल्मी में सोनाक्षी सिन्हां भी मुख्य  भूमिका है। दोनों फिल्म में पहली बार एक दूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे। फिल्मो के लिए  सोनाक्षी भी कड़ी मेहनत कर रही है। अमित का का कहना है कि वे फिल्मों में किरदार को जीवंत दिखाने के लिए  इतनी मेहनत कर रहे है। वे जिम में पसीना बहा रहे है साथ ही एरियल योग और साइकिलिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे है। इससे पहले उन्होंने एक फिल्म के लिए  अपना वजन बढाया था अब वे अपना वजन घटा रहे है।

इसके अलावा अमित फिल्म गुड्डू रंगीला में भी नजर आयेंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म  में अरशद वारसी भी मुख्य  भूमिका में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को सोनाक्षी और अमित की अकीरा कितना पसंद आती है।

 

Leave a comment