किसको प्यार करूं में जल्द ही नजर आऐगे कपिल शर्मा

किसको प्यार करूं में जल्द ही नजर आऐगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा के चाहनेवालों के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल कपिल शर्मा जल्द ही नजर आने वाले है एक फिल्म में। जी हां हास्य कलाकार कपिल शर्मा के बॉलीवुड में करियर की पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं इस साल 25 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया है। आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में चार महिलाएं मुख्य किरदार में है, जिसमें मंजरी फड़नीस, अमृता पुरी, सिमरन कौर मुंडी, एल्ली अव्राम और साई लोकुर शामिल है।

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सह अभिनेता सुनील ग्रोवर ने ट्वीटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया और उन्हें बधाई दी। ग्रोवर ने ट्वीट किया कि भारतीय स्टैंपअप कॉमेडी दिग्गज कपिल शर्मा अब अपनी पहली हिन्दी फिल्म किस किसको प्यार करूं के साथ आ रहे हैं और यह 25 सितंबर को रिलीज होगी।

 

Leave a comment