
काफी समय से चर्चा चल रही है कि स्टार प्लदस के सीरियल ये हैं मोहब्बते में लीप आने वाला है और इसकी कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है, मगर इन सबके बीच, एक दुखद खबर भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस सीरियल की जान यानी ईशिता भल्ला, के नाम से घर-घर में मशहूर हो चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी अब इसका हिस्सा नहीं रहेंगी।
जी हां, इस सीरियल में दिखाया जाएगा कि ईशिता कैंसर से पीडि़त हैं और जैसे ही परिवार वालों को इस बारे में पता चलेगा, इसकी कहानी में एक नया मोड़ आ जाएगा। एक सूत्र के मुताबिक, अचानक इस बात का खुलासा होगा कि ईशिता को कैंसर है। परिवार वाले भी इससे सकते में आ जायेंगे। हालांकि फिलहाल ईशिता के किरदार को मरते हुए नही दिखाया गया है।
आपको बता दें कि इस सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक साउथ इंडियन महिला ईशिता भल्लाा की भूमिका निभाई है, जिसकी शादी पंजाबी लड़के रमन भल्ला (करण पटेल) के साथ हो जाती है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक खासा पसंद करते है। जल्द दोनों के बीच इंटिमेट सीन भी दिखाया जाएगा। खैर, अब देखना है कि क्याि सचमुच में दिव्यां का त्रिपाठी इस सीरियल को अलविदा कहती हैं या फिर कुछ और ही सच सामने आता है।
Leave a comment