टूटेगा राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद

टूटेगा राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद

यें खबर राजेश खन्ना के फैन्स को मायूस जरुर कर देगी दरअसल काका का घऱ तोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे स्वर्गीय राजेश खन्ना का बंगला वरदान आशीर्वाद जल्द ही एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रूप में नजर आएगा। पिछले साल इस बंगले को मेंगलुरु के बिजनेसमैन शशि किरण शेट्टी ने खरीदा था और अब वो यहां एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने जा रहे है। शेट्टी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह यहां एक नया कंस्ट्रक्शन करने जा रहे है।

शेट्टी ने बांद्रा की इस प्रॉपर्टी को पिछले साल अगस्त में 95 करोड़ रुपए में खरीदा था। वरदान आर्शीवाद 6,500 वर्ग फीट में फैला है। शेट्टी का कहना है कि यह बंगला 50 साल से ज्यादा पुराना है और इसलिए यह जरूरी है कि यहां नई बिल्डिंग बनाई जाए। शेट्टी के अनुसार, नई बिल्डिंग तीन या चार मंजिला होगी और हम करीब 18 महीने में यहां शिफ्ट होंगे। एक या दो महीने में कंस्ट्रक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

सबसे पहले यह बंगला स्वर्गीय अभिनेता राजेंद्र कुमार ने खरीदा था और इसकी कीमत उन्होंने मात्र 60 हजार रुपए चुकाई थी। तब इस बंगले का नाम डिंपल था। बाद में उन्होंने इसे 3.5 लाख रुपए में राजेश खन्ना को बेच दिया। दरअसल, राजेंद्र के लिए यह बंगला अनलकी साबित हुआ। यहां आने के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थी। राजेश खन्ना ने इसे खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर आशीर्वाद रखा। और यहां आने के बाद राजेश ने लगातार 15 हिट फिल्में दीं। यह बंगला उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ। काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी करने से पहले यह लैविश बंगला खरीदा था।

राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर रहीं अनिता आडवाणी ने आशीर्वाद की बिक्री के खिलाफ भी विरोध जाहिर किया था। जब बंगला बेचा गया था तब पत्रकारो से बातचीत में उन्होंने कहा था, यह वाकई में शॉकिंग है। जब काका थे, तब हम हर साल इस घर में गणेशजी की स्थापना किया करते थे और इसे बेचकर वे सभी यादें मिटा रहे है। उनकी नजरों में काका का कोई सम्मान नहीं है। लानत है उन पर। अगर मैं काकाजी की बेटी होती तो कभी भी इस प्रॉपर्टी को नहीं बेचती, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि कभी इसे बेचा जाए। मुझे यकीन है कि एक साल के अंदर वे यहां बिल्डिंग खड़ी करेंगे। वे बहुत शक्तिशाली लोग हैं और मैं अकेली हू, फिर भी मैं अंत तक लड़ती रहूंगी। मेरा वकील पहले से ही इस मुद्दे पर काम कर रहा है। आगे क्या होता है, हम आपको बताएंगे। हालांकि, इस मामले में आगे की कोई खबर मीडिया में नहीं आई। बहरहाल, अनिता की आशंका सच साबित हो रही है और अब यहां शेट्टी एक नई इमारत खड़ी करने जा रहे है

 

Leave a comment