FB पर अमिताभ के फॉलोवर्स की संख्‍या 2 करोड़ 10 लाख के पार

FB पर अमिताभ के फॉलोवर्स की संख्‍या 2 करोड़ 10 लाख के पार

बिग बी के चाहने वालो के लिए के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के फेसबुक पर फॉलोवर्स की संख्या 2 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गई है। बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। ट्विटर पर भी उनके फैंस की संख्याा 1.5 करोड़ से ज्यादा है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि, फेसबुक पर 2.1 करोड़ फॉलोअर्स। आप सभी का धन्यवाद। अब तीन करोड़ फॉलोअर्स बनाने का लक्ष्य है। हाल ही अमिताभ फिल्म पीकू में नजर आये थे। इस फिल्म में उन्होंने दीपिका के पिता का किरदार निभाया था। फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म थी। वहीं अमिताभ जल्द- ही आगामी फिल्म वजीर में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वे एक विकलांग व्यक्ति की भूमिका में होंगे और फिल्म में फरहान अख्त‍र भी नजर आयेंगे

 

Leave a comment