
अपनी अद्भुत नृत्य शैली के लिए चर्चा बटोर रहे वरुण धवन का कहना है कि बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों की जमात में अभी वह बहुत नये है। वरुण, रेमो डिसूजा की अगली फिल्म एबीसीडी 2 में दिखेंगे। उन्होंने कहा कि डांस को गंभीरता से लेने के पीछे हमेशा से ही रितिक रोशन उनके प्रेरणा रहे है।
उन्होंने कहा, मैं बहुत नया हू। मैं तो सोच भी नहीं सकता कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, रितिक रोशन जैसे बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों की जमात में शामिल किया जाये। फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक और लॉरेन गॉटलिब ने भी अभिनय किया है।
दिल्ली में एबीसीडी 2 के प्रमोशन के दौरन वरुण ने कहा, डांस के मामले में रितिक हमारी पीढी के लिए एक प्रेरणा है। वह जो भी करते है वह अद्भुत होता है। यह उनकी शैली है। मेरी शैली अलग है। इसलिए हमें अपनी शैली बनाए रखनी चाहिए और हमारी तुलना नहीं होनी चाहिए।
\'बदलापुर\' के अभिनेता ने माना कि यह अच्छा है कि लोग 2013 की फिल्म एबीसीडी की सीक्वल फिल्म की हॉलीवुड की स्टेप अप से तुलना कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्टेप अप अमेरिका का एबीसीडी 2 है। सच कहूं तो पहली फिल्म से भी तुलना हुई। लेकिन अब दर्शकों को यह फैसला करने दीजिए कि वे क्या मानते है। एबीसीडी 2 एक कोरियोग्राफर जोडी के वास्तविक जीवन के संघर्ष को दिखाती है जो वर्ल्ड हिप-हॉप डांस चैंपियनशिप को जीतने के इरादे से जाते है। यह फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a comment