
नई दिल्ली : कल ये यानि की 14 सितंबर सेसंसद का मॉनसून सत्र शुरूहोने जा रहा है. वहीं मौनसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना वायरस टेस्ट हो रहा है. इसी बीच रविवार को जांच में पांच लोकसभा सांसद कोविड-19पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होगा.
आपको बता दें कि, कोविड-19महामारी के मद्देनजर कागज का कम से कम उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सांसद अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे. सदन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के शरीर के तापमान को जांचने के लिए थर्मल गन और थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा. सदन के भीतर 40स्थानों पर टचलेस सैनिटाइटर लगाए जाएंगे और आपातकालीन मेडिकल टीम और स्टैंडबाय पर एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी. कोविड-19रोकथाम से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि, 257 सांसदों को सदन के मुख्य कक्ष में और 172 सांसदों को आगंतुकों की गैलरी में बैठाया जाएगा. इसके अलावा लोकसभा के 60 सदस्य राज्यसभा के मुख्य कक्ष में बैठेंगे. इसके अलावा 51 सदस्य उच्च सदन की गैलरी में बैठेंगे. बिड़ला ने कहा कि, राज्यसभा कक्ष में बैठने वाले सदस्य लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे. कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.
Leave a comment