संजय दत्त ने एक बार फिर दी पैरौल के लिए अर्जी

संजय दत्त ने एक बार फिर दी पैरौल के लिए अर्जी

संजय दत्त जेल में अपनी सजा काट रहे है। खबर मिली है कि उन्होने एक बार फिर से परौल के लिए अर्जी दी है दरअसल संजय इस समय वह नागपुर के यरवदा जेल में सजा काट रहे है। इससे पहले भी वे पैरोल पर बाहर आ चुके है। फिलहाल उनकी अर्जी नागपुर के विभागीय आयुक्ता के पास है जिस पर विचार किया जाना है। 

आपको बता दें कि संजय दत्ति मुबंई बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दोषी पाये गये थे। 55 वर्षीय अभिनेता पांच साल की सजा काट रहे है। वे पिछली बार दिसंबर में पैरोल पर बाहर आये थे। इस बात को लेकर खूब हंगामा भी हुआ था। 

संजय अब तक फार्लो और पैरोल को लेकर लगभग 118 दिन जेल से बाहर काट चुके है। वहीं उन्हों ने एकबार फिर पैरोल के लिए अर्जी दी है। वहीं उनके पैरोल लेने के कारणों को खुलासा नहीं किया गया है। वे 16 मई 2013 से यरवदा जेल में है।

 

Leave a comment