मिथुन चक्रवर्ती ने इडी को लौटाये 1.19 करोड़ रुपये

मिथुन चक्रवर्ती ने इडी को लौटाये 1.19 करोड़ रुपये

सारधा घोटाला मामले में अपना नाम जुड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता व तृणमूल के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने इफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) को 1.19 करोड़ रुपये लौटा दिये। अभिनेता ने सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन से उसके चैनल में एक सीरियल में काम करने के एवज में लिये गये एक करोड़ 19 लाख 88 हजार 560 रुपये मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी इडी के अधिकारियों को लौटा दिया।

मिथुन के वकील बिमान सरकार मंगलवार सुबह सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स  स्थित इडी दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों के हाथों में इस राशि संबंधी ड्राफ्ट सौंपा।  बिमान सरकार ने कहा कि 58 हजार रुपये टीडीएस के तौर पर काट कर मिथुन चक्रवर्ती को एक करोड़ 19 लाख 88 हजार 560 रुपये सुदीप्त सेन से मिले थे। इस पूरी राशि का ड्राफ्ट इडी के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुदीप्त सेन के एक चैनल के सीरियल में काम करने के लिए मिथुन को ये रुपये मिले थे, जिन्हें लौटा कर अभिनेता ने इस घोटाले की जांच में इडी अधिकारियों की मदद की। भविष्य में भी वह इडी अधिकारियों की मदद करते रहेंगे।

सारधा घोटाला मामले की जांच में कंपनी के निदेशक सुदीप्त सेन से भारी पैसे लेने के मामले में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद से उनकी परेशानी बढ़ गयी थी। इडी की मुंबई टीम ने इस सिलसिले में मिथुन चक्रवर्ती से काफी पहले पूछताछ भी की थी। एक कार्यक्रम के सिलसिले में महानगर आये मिथुन ने सारधा से लिये गये रुपये को वापस करने की इच्छा जाहिर की थी।

 

Leave a comment