भोपाल पहुंची प्रियंका गंगाजल 2 की करेंगी शूटिंग

भोपाल पहुंची प्रियंका गंगाजल 2 की करेंगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही नजर आने वाली अपनी आने वाली फिल्म गंगाजल 2 में। जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग पूरी कर प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल 2 के लिए भोपल पहुंच गई है। साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल में अजय देवगन पुलिस ऑफिसर की भूमिका मे थे, लेकिन फिल्म के सीक्वल में प्रियंका पुलिस का किरदार निभाने वाली है।

प्रियंका ने मंगलवार को टि्वटर पर लिखा अंदरूनी संतुलन का अहसास...तुफान की आंखों में शांति तलाशने का वक्त है...गंगाजल 2 के लिए भोपाल जा रही हू।

गौरतलब है कि प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल 2 महिला पुलिसकर्मी की कहानी पर आधारित है फिल्म में प्रियंका का रोल काफी दमदार है। हालांक इससे पहले भी वह फिल्म डॉन में पुलिस की भूमिका में नजर आ चुकी है, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग है। फिल्म साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।

 

Leave a comment