
हिन्दी फिल्मों में फिल्म तनु वेड्स मनु से जाने पहचाने गए दीपक डोबरियाल अब एक बार फिर अपने पसंदीदा कलाकार सलमान खान के साथ भूमिका दिखाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म तनु वेड्स मनु में रंगीले और हाजिरजवाब पप्पी सिंह का किरदार भी निभा चुके है अभिनेता दीपक डोबरियाल का कहना है कि उन्हें इस भूमिका के कारण से ही सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम रत्न धन पायो प्राप्त हुई है।
दीपक ने बोला है कि, सूरज जी ने मुझे प्रेम रत्न धन पायो में एक किरदार दिया था और मुझसे बोला है कि मैंने तुम्हें यह भूमिका तनु वेड्स मनु में तुम्हारी अदाकारी देखने के बाद दी है। इसलिए मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कुछ किरदार प्रशसकों के जहन में गहरी यादास्ता छोड़ जाते है।
दीपक ने अभी में सीक्वल तनु वेड्स मनु रिट्नर्स में एक बार फिर पप्पी सिंह के किरदार के माध्यम से प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनके किरदार को बहुत ही अच्छी सराहना मिली है।

Leave a comment