
फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म दिलवाले में अभिनय कर रहे शाहरुख खान को एक साइकिल भेंट की है। शेट्टी के साथ शाहरुख बुल्गारिया में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे है। शाहरुख ने कहा कि उन्हें साइकिल चलाने से पिछले महीने हुए उनके घुटने के ऑपरेशन से उबरने में मदद मिलेगी।
शाहरुख ने ट्विटर पर कहा, काम पर अच्छा दिन रहा। शूटिंग में रोहित ने मुझे एक साइकिल भेंट की ताकि मेरा घुटना ठीक हो सके। हैप्पी न्यू ईयर के अभिनेता शाहरुख का 21 मई को मुंबई के एक अस्पताल में बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था।
शाहरुख और शेट्टी दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2013 में एक्शन कॉमेडी चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम किया था। दिलवाले में शाहरुख के अलावा काजोल, वरण धवन और कृति सेनन की भी अहम भूमिकाएं है।

Leave a comment