यारा के लिये बारिश में भीग रही है श्रुति

यारा के लिये बारिश में भीग रही है श्रुति

अभिनेत्री श्रुति हासन को बरसात का मौसम काफी अच्छा लगता है। इस बात का पता तब चला जब श्रुति ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें वह बारिश में शूटिंग करतीं दिख रही है। इनदिनों उनके लिए काफी खुशनुमा है क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म गब्बर इज बैक को दर्शकों को काफी पसंद आई।

आपको बता दें कि अभिनेत्री श्रुति हासन अगली फिल्म। यारा में नजर आने वालीं है। इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है। इसकी शूटिंग मानसून में की जा रही है जिसका आनंद श्रुति हासन ले रही है। इस फिल्म में इरफान खान उनके अपोजिट नजर आयेंगे। फिल्म में विद्युत जामवाल और अमित साध भी नजर आयेंगे। श्रुति हासन की शेयर की गई फोटो में कास्ट एंड क्रू मेंबर नजर आ रहे है

 

Leave a comment