
तनु वेड्स मनु रिटर्न की शानदार सफलता के बाद अब कंगना जल्द ही नजर आऐगी एक और फिल्म में। दरअसल कंगना की कट्टी बट्टी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। निखिल आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कट्टी बट्टी का ट्रेलर रविवार को जारी किया गया। रोमांटिक कॉमेडी कट्टी बट्टी के पहले ट्रेलर में कंगना रनौत और इमरान खान के बीच शानदार तालमेल दिख रहा है। वीडियो में कंगना बिदांस पायल के किरदार में दिख रही है, जबकि इमरान भावुक प्रेमी मैडी की भूमिका में है।
फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप मे रहते हैं और बाद में दोनों को प्यार हो जाता है। फिल्मै में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्माता यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्रेलर को पोस्ट किया है। वीडियो के साथ किए ट्वीट में कहा गया है कि कट्टी बट्टी का कंगना और इमरान अभिनीत ट्रेलर। इसे निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।
कंगना ने हाल ही में एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छीि है जो दर्शकों को पसंद आयेगी। कंगना का कहना है कि यह फिल्मि और फिल्मों। से अलग होगी। फिल्म् दर्शकों को पसंद आयेगी। आपको बता दें कि कंगना इस फिल्मआ में आर्ट्स स्टूंडेंट पायल का किरदार में दिखेंगी, वहीं इमरान उनके क्लांसमेट के किरदार में नजर आयेंगे
Leave a comment