
अपने अजीबोगरीब परिधानों के लिए पहचानी जाने वाली अमेरिकी गायिका व संगीतकार लेडी गागा अपनी शादी के लिए एक सादी और सुंदर पोशाक बनवाने की योजना बना रहें है। 29 वर्षीय गागा और उनके मंगेतर टेलर किन्नी कथित तौर पर एक पारंपरिक शादी की योजना बना रहे हैं और लेडी गागा अपनी शादी में बिल्कुल सिंपल दिखना चाहती है। रिसेप्शन दुल्हन के पिता के न्यू यॉर्क रेस्तरां में आयोजित किया जाएगा।
गागा ने अपना रॉक संगीत गायिका का सफर न्यूयॉर्क शहर से सन् 2003 मे किया था और जब से ले कर अब तक गागा संगीत जगत के कयी प्रसिद्ध पुरस्कार जीत चुकी है। गागा ग्रैमी पुरस्कार के लिये 12 बार नामन्कित हुई है जिसमे से 5 बार पुरस्कार इन्हे मिल चुका है, इनके नाम 2 गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड भी है।

Leave a comment