आज भी दिल से शर्मिली है श्रद्धा कपूर

आज भी दिल से शर्मिली है श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एबीसीडी 2 के प्रमोशन में व्यस्त है। एबीसीडी 2 एक डांस बेस्ड फिल्म है। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण धवन भी मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा द्वारा किया गया हैं और फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है।

श्रद्धा ने यूं तो कई फिल्में की है लेकिन उनको पहचान, फिल्म आशिकी 2 से ही मिली थी। भले ही आज श्रद्धा का नाम बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शामिल हो लेकिन बावजूद इसके भी उन्होंने अपने स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आज भी जब वो अजनबी लोगों के बीच होती है, तो काफी असहज महसूस करती है। श्रद्धा ने बताया, असल जिंदगी में मैं शर्मीले स्वभाव की हू, मैं बहुत ज्यादा सामाजिक नहीं हू। अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ ही मैं खुल कर बात कर पाती हू।

श्रद्धा ने कहा, हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद मैं कुछ मुखर जरूर हुई हू, लेकिन दिल से आज भी शर्मीली हू। कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए। खुद को अच्छी तरह पेश करना चाहिए। लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते है, क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती। खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।

 

Leave a comment