मिस टनकपुर पर विवाद, फिल्म निर्देशक को दी जान से मारने की धमकी

मिस टनकपुर पर विवाद, फिल्म निर्देशक को दी जान से मारने की धमकी

डायरेक्टर विनोद कापड़ी की फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो पर रिलीज होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव में खाप पंचायत ने विनोद कापड़ी का सिर कलम करने का फरमान सुनाया है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही है।

सूत्रों का कहना है कि खाफ पंचायत ने फरमान सुनाया है कि जो कोई विनोद कापड़ी का सिर कलम करके लाएगा, उसे 51 भैंस इनाम के रूप में दी जाएंगी।

बताया जा रहा है कि खाप ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात भी कही है। विनोद कापड़ी की इस फिल्म में प्रेम विवाह और खाप पंचायत का मुद्दा उठाया गया है। गांव के लोगों का कहना है कि फिल्म में खापों की गरिमा पर सवाल खड़े किए गए हैं। फिल्म में कई ऐसी बातें है, जो खाप की खराब छवि पेश कर रही हैं। इसलिए फिल्म के खाप पंचायत वाले सीन हटा देने चाहिए।

खाप ने सेंसर बोर्ड से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर फिल्म की रिलीज नहीं रोकी गई तो आंदोलन का दायरा जाएगा। मिस टनकपुर हाजिर हों में हरियाणा के एक गांव की लव स्टोरी को फिल्माया गया है।

फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो में अन्नू कपूर, ओमपुरी, राहुल बग्गा, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

 

Leave a comment