
जानते हैं मैं यहां तू वहां, नीला आसमां सो गया, मेरे अंगने में और पिडली से बातें जैसे गाना बिंदास होकर गानेवाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन का परिचय बॉलिवुड में संगीत की दुनिया से कब हुआ था? फिल्म मिस्टर नटवरलाल का गाना मेरे पास आओ से, जिसने अब 36 साल का सफर तय कर लिया है। अमिताभ (72) ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर उस वक्त का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें यह गाना गाने में हिचक हुई, लेकिन फिल्म की टीम ने उनका मनोबल बढ़ाया।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मिस्टर नटवरलाल 36 साल की हो गई है। यह कल्पना करना बेहद मुश्किल है कि वक्त इतनी तेजी से निकल गया। फिल्म के निर्देशक राकेश कुमार जंजीर में प्रकाश मेहरा के सहायक थे। राकेश कुमार के बेटे अब वजीर में सहयोग दे रहे है।
अमिताभ ने लिखा है कि मिस्टर नटवरलाल से उनकी कई सारी यादें जुड़ी हुई है। यह गाना राजेश रोशन (म्यूज़िक डायरेक्टर रोशन साहब के साहबजादे) ने दिया था। उन्होंने इस फिल्म के गाने को याद करते हुए कहा है, हम उस वक्त राजेश के म्यूज़िक रूम में ही बैठे हुए थे कि मुझे अचानक यह खबर मिली कि मुझे अपनी फिल्म में बैकग्राउंड गाना मेरे पास आओ गाना है। यह सुनकर मैं इतना डरा हुआ था कि घंटों तक डायरेक्टर और म्यूज़िक डायरेक्टर से इस बात पर बहस होती रही कि मैं यह नहीं कर सकता। आखिरकार महबूब स्टूडियो में इस गाने की रिकॉर्डिंग हुई।
राकेश कुमार निर्देशित मिस्टर नटवरलाल में अमिताभ के साथ रेखा थी। अमिताभ आगे वजीर फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें फरहान अख्तर भी है।
Leave a comment