
विद्या ने बताया अपने दिल का राज। विद्या का कहना है कि उन्हे सिरियस रोल करने में काफी मजा आता है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और फिल्म में विद्या बालन संजीदा भूमिका में नजर आएंगी। विद्या बालन की पिछली कुछ हास्य फिल्में जैसे घनचक्कर, बॉबी जासूस और शादी के साइड इफेक्ट्स बड़े पर्दे पर असफल रहीं जिसके बारे में विद्या का कहना है कि उन्हें अभी तक हास्य फिल्मों में सफलता पाने का फार्मूला नहीं मिला है। वह गंभीर भूमिकाओं में ज्यादा सहज है।
जब विद्या से पूछा गया कि क्या आपने हास्य फिल्मों की असफलता के बाद जानबूझकर गंभीर फिल्मों का रुख किया? जवाब में विद्या ने कहा कि नही, यह मुझे कैसी पटकथाएं मिलती है, इस पर निर्भर करती है। संजीदगी मेरा दूसरा नाम है। मैं एक संजीदा शख्स हू, इसलिए मेरे ख्याल से मुझे संजीदा भूमिका स्वाभाविक रूप से मिल जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे जितना मजा भावनात्मक फिल्में करने में आता है, उतना किसी अन्य शैली की फिल्म में नहीं आता
Leave a comment