
ओलंपिक विजेता बॉक्सर मेरीकॉम भारत की पहली गर्ल सुपरहीरो सिरीज मेरीकॉम जूनियर में एनिमेटेड अवतार में दिखेंगी।सिरीज के लिए प्रोडक्शन कंपनी स्क्रीनयुग क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लाइसेंस सौदा पर दस्तखत करने वाली 32 वर्षीय बॉक्सर का मानना है कि लड़कियों को प्रेरित करने का यह रोचक तरीका होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बच्चियों के लिए यह और जिम्मेदारी लेने का वक्त है। मैं चाहती हूं कि लड़कियां और मजबूत और निडर हो।
उनके मुताबिक एनिमेशन सिरीज में स्वरक्षा पर जोर होगा जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है। मेरीकॉम ने कहा कि आम तौर पर अभिभावक अपनी बच्चियों के लिए फाइटिंग गेम को लेकर दिलचस्पी नहीं लेते। लेकिन जब हर तरफ अपराध बढ़ रहा है तो उनकी आखें खुली हैं और इससे मदद मिलेगी।
स्क्रीनयुग और आदित्य हॉरिजंस टीवी सिरीज का सह निर्माण करेगा। निर्माता आशीष एस कुलकर्णी ने बताया, हम भारत का पहला गर्ल सुपरहीरो एनिमेटेड सिरीज बना रहे हैं जो भारत की अपनी सुपर स्पोर्ट स्टार मेरी कॉम पर आधारित होगा।

Leave a comment