रजनीकांत के साथ नजर आऐगी विद्या बालन

रजनीकांत के साथ नजर आऐगी विद्या बालन

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि विद्या बालन रजनीकांत की अगली फिल्म में हीरोईन के रूप में नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि विद्या से इसके लिए संपर्क किया गया है। हालांकि विद्या ने कई साल पहले एक तमिल फिल्म की शूटिंग की थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें वह फिल्म छोड़नी पड़ी थी। तब से विद्या ने साउथ इंडियन मूवी से किनारा कर लिया था। अब लग रहा है कि विद्या एक बार फिर इस ओर रूख कर सकती है।

रजनीकांत इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में कोई हीरोईन नहीं होंगी, लेकिन प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अब विद्या को कास्ट करना चाहते हैं। इसके लिये विद्या से बात चल रही है, लेकिन अभी तक उनकी सहमति नहीं मिली है। पहले विद्या ने कहा था कि उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री से कोई बढ़िया ऑफर नहीं मिल रहे है

 

Leave a comment