रामू की सीक्रेट का पोस्टर जारी

रामू की सीक्रेट का पोस्टर जारी

अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा लंबे समय बाद फिल्म सीक्रेट से वापसी करने जा रहे है। भूत, सरकार, सत्या जैसी हिट फिल्म दे चुके रामगोपल सत्या 2 के बाद एक बार फिर सीक्रेट से वापसी करने जा रहे है। डायरेक्टर ने टि्वटर पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा डेढ़ साल बाद मेरी हिन्दी फिल्म सीक्रेट आपके सामने हाजिर है।

फिल्म को लेकर खबरें थी कि इसका नाम पहले द अफेयर रखा गया था जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर सीक्रेट रखा गया। फिल्म में सचिन जोशी, कायनात अरोड़ा, टिस्का चोपड़ा, मकरंद देशपांडे और मीरा चोपड़ा मुख्य भूमिका में है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब तय नहीं हुई है। 

फिल्म का पोस्टर काफी इंप्रेसिव है जिसमें फिल्म के टाइटल के साथ टैगलाइन जुड़ा हुआ है हर विवाहित आदमी का एक अफेयर होता है, जो उसके मोबाइल में छिपा होता है।

 

Leave a comment