अजय देवगन की दृश्‍यम का ट्रेलर हुआ रिलीज

अजय देवगन की दृश्‍यम का ट्रेलर हुआ रिलीज

जल्द ही आने वाली है बालीवुड़ के अभिनेता अजेय देवगन की नई फिल्म। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की अपनी आगामी फिल्मै दृश्यदम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्मे में अजय देवगन  केबल ऑपरेटर की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्मद में अजय की पत्नीर का किरदार श्रिया सरन निभा रही है। यह एक एक्शीन-थ्रिलर फिल्मा होगी। 

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि अजय ने चौथी कक्षा तक पढ़े विजय सोलगांवकर की भूमिका की है, जिसे फिल्मों में बेहद रुचि है और फिर वह पेशे से केबल ऑपरेटर बन जाता है। वह आम आदमी है जो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ गोवा की एक बस्ती में खुशहाल जिंदगी जीता है। वह फिल्म में बेहद गंभीर भूमिका में दिखेंगे।

फिल्मह के ट्रेलर से पता चलता है कि अजय की फैमिली पर किसी लड़के के किडनैप करने का आरोप लगता है। अजय इन परिस्थितियों से अपने परिवार को बचाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करता है। फिल्मर इसी कहानी को लेकर आगे बढ़ती है। फिल्म  में अजय दो बेटियों के पिता का भी किरदार निभा रहे है। 

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्म दृश्यम में केबल ऑपरेटर की भूमिका में होंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि अजय ने चौथी कक्षा तक पढ़े विजय सोलगांवकर की भूमिका की है, जिसे फिल्मों में बेहद रुचि है और फिर वह पेशे से केबल ऑपरेटर बन जाता है। वह आम आदमी है जो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ गोवा की एक बस्ती में खुशहाल जिंदगी जीता है। वह फिल्म में बेहद गंभीर भूमिका में दिखेंगे।

यह फिल्मम एक मलायलम फिल्मव की रीमेक है। निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म  दृश्यम में तबु, श्रेया शरण और रजत कपूर भी अभिनय कर रहे है। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।

 

Leave a comment