
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 50 साल की उम्र में भी देश के मोस्ट एलिजिबल बैचेलर है।लिहाजा, शादी से जुड़े सवाल हमेशा उनका पीछा करते रहते है। वे कब, किससे और क्यों शादी करेंगे..एक अहम सवाल है, जो हर बॉलीवुड प्रेमी के दिमाग में चलता रहता है। लिहाजा, सलमान को हमेशा इन सवालों जूझना पड़ता है। कई बार सलमान शादी के सवालों पर बस मुस्कुरा कर रह जाते है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
सलमान से शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो दबंग खान ने हंसते हुए कहा कि, अभी तक शादी का कोई इरादा नहीं है..वैसे भी लोग शादी करवा कर क्यों मेरी जिंदगी बर्बाद करना चाहते है। आश्चर्य की बात है कि सलमान शादी से तो भागते है, लेकिन उनकी लव- लाइफ हमेशा सूर्खियों में रही है।
संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के संग सलमान के स्माइल पर हो जाएंगे फिदा.. बहरहाल, सलमान ने कहा कि शादी के सवाल पर चार सालों के बाद भी मेरा यही जवाब होगा है।
उनकी फैमिली को भी कोई जल्दी नहीं है कोई उन्हें इस टॉपिक को लेकर फोर्स नहीं करता। सलमान ने कहा कि, वे एक पारिवारिक इंसान है और अपने परिवार, दोस्तों के साथ बहुत खुश है। हम भी चाहते हैं कि सलमान हमेशा यूं ही खुश रहे, शादी या बगैर शादी।
Leave a comment