आराध्या को भीड़ से डर लगता है : अमिताभ

आराध्या को भीड़ से डर लगता है : अमिताभ

बिग बी यानी बालीवुड़ के शहनशाह। जिसकी पोती है अराध्या। दरअसल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी पोती आराध्या को भीड़ के बीच जाने में डर लगता है। हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की 3 वर्षीय बेटी आराध्या ने उनके घर जलसा के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़ का अभिवादन किया था। इसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, बहुत मनाने के बाद नन्ही आराध्या अपने शुभचिंतकों का अभिवादन करने बाहर आई। उन्हें भीड़ से बहुत डर लगता है और इस दौरान उनकी झिझक भी दिखी। मैं इस दृश्य को बयां करने में असमर्थ हू, लेकिन वहां ऐसा ही हुआ। उल्लेखनीय है कि पीकू स्टार अमिताभ ने ये भी कहा कि अपनी पोती की तरह ही उन्हें भी दर्शकों के सामने जाने से डर लगता है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इस तरह अमिताभ ऐसे पहले बॉलिवुड सिलेब्रिटी हैं जिनके ट्विटर पर इतने चाहने वाले हैं। अमिताभ के बाद बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के 1 करोड़, 33 लाख, आमिर के 1 करोड़ 29 लाख, सलमान के 1 करोड़ 22 लाख और प्रियंका चोपड़ा के 98 लाख ट्विटर फॉलोअर्स हैं। अमिताभ ट्विटर पर अब तक 41 हजार से ज्यादा पोस्ट डाल चुके है।

 

Leave a comment