पहली बार सामने आई शाहिद कपूर की होने वाली पत्नी संग फोटो

पहली बार सामने आई शाहिद कपूर की होने वाली पत्नी संग फोटो

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बधने जा रहे है और उनकी मगेंतर के साथ उनकी पहली पिक्स आई है दरअसल कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। ग्लैमर इंडस्ट्री की एक पॉपुलर मैगजीन ने शाहिद और मीरा की एक फोटो जारी की है, जिसमें वे एक साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो तब सामने आई है, जब पिछले दिनों मीरा राजपूत ने बैचलरेट पार्टी दी थी। खबरों के अनुसार इस पार्टी में शाहिद भी पहुंचे थे।

कपल फोटो के अलावा एक अन्य फोटो भी इस वेबसाइट द्वारा जारी की गई है, जिसमें मीरा कैंडल बुझाती दिखाई दे रही है।

बता दें कि मार्च में ऐसी खबरें आई थीं कि शाहिद कपूर ने दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से सगाई कर ली है। इसके बाद खुद शाहिद ने एलान किया था कि इस साल वे शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। खबरें इस बात का संकेत भी दे रही हैं कि जून में शाहिद और मीरा की शादी होगी।

 

Leave a comment