
पहले संगीतकार फिर सिंगर और अब एक्टर जी हां हम बात कर रहे है हिमेश रेशमिया की जिनकी प्रतीभा किसी से छिपी नहीं है। इन दिनों हिमेश जमकर पसीना बहा रहे है और हिमेश एक नए लुके में नजर आए है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है दरअसल संगीतकार-अभिनेता हिमेश रेशमिया आने वाले गायन रियलिटी शो द वॉइस इंडिया में गुरु की भूमिका में नजर आएंगे। वह इसमें एकदम नए अवतार में दिखेंगे। हिमेश ने अपनी आगामी फिल्म हीरिये के लिए वजन घटाया है। यह एक प्रेम कहानी है।
उन्होंने एक बयान में कहा, मैंने 18 महीने तक जिम में पसीना बहाया और मैं नतीजों से बेहद खुश हू। मेरा आहार बेहद पौष्टिक व नियंत्रित है। मैं रात 8.30 से सुबह 8.30 के बीच नहीं खाता। उन्होंने कहा, मुझे अपने नए टैटू लुक और गठे हुए शरीर के लिए जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं अपने इस लुक को द वॉइस में सामने लाने के लिए उत्साहित हू। द वॉइस में हिमेश के अलावा मीका सिह, शान और सुनिधि चौहान जैसे नामचीन गायक गायिका गुरुओं की भूमिका में दिखेंगे। इस शो के सूत्रधार टेलीविजन अभिनेता करण टैकर होंगे।

Leave a comment