
सोनाक्षी सिन्हा ने उतारी पापा की नकल यानी बोला शत्रुघ्न सिन्हा का डायलॉग दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता शत्रुधन सिन्हा की चहेती बेटी सोनाक्षी सिन्हा यहां अपने पिता की फिल्म मेरे अपने का डायलॉग बोलती नजर आई।
सोनाक्षी ने संदेश ऐप डब्समैश पर यह डायलॉग बोला। डब्समैश एक ऐप्लीकेशन है, जिससे उपयोगकर्ता सूची में मौजूद मशहूर सूक्तों की ऑडियो रिकॉर्डिग कर सकते है और इसे डब करते समय अपना वीडियो भी बना सकते है।
सोनाक्षी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपना यह वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा किया। सोनाक्षी (27) ने वीडियो के शीर्षक में लिखा, डैड का एक डॉयलॉग मिला, यह बहुत अच्छा था। डब्समैश का दिन है, उबाइयत को दूर करिए.. आपका मनोरंजन हुआ ?
इससे पहले आलिया भट्ट अपनी दोस्त आकांक्षा के साथ एक टीवी विज्ञापन की नकल करते दिखी थी।डायलॉग सुनने के लिए क्लिक करें https://instagram.com/p/2uxGa7ldK7/

Leave a comment