श्रद्धा कपूर का दम देख चौंक गई उनकी मां

श्रद्धा कपूर का दम देख चौंक गई उनकी मां

श्रद्धा कपूर ने अपनी मां को कर दिया हैरान क्योंकि पिछले कई दिनों से वो कर रही अपने घर का काम दरअसल अपनी अगली फिल्म एबीसीडी 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत की है और ऐसे में वह अब इतनी ज्यादा फिट और फुर्तीली हो गई है कि उन्होंने अपने घर में वो सारे काम भी करने शुरू कर दिए है, जिसके लिए बहुत सारा दम चाहिए होता है और ऐसा कर उन्होंने अपनी मां को चौका दिया है।

खुद श्रद्धा कपूर ने यह सारी बातें शेयर की है। उनका कहना है, मैंने हमेशा से एक्सरसाइज़ की है, लेकिन एबीसीडी 2 की शूटिंग के दौरान मैंने जैसी फिटनेस पाई, वह बिल्कुल अलग है। मैं ज्यादा मजबूत और चुस्त महसूस करती हू, इतना ज्यादा कि मैंने घर में वह चीजें करनी शुरू कर दी है, जिन्हें उठाने के लिए बहुत सारा दम चाहिए।

ऐसे में श्रद्धा कपूर ने अपने दमखम से अपनी मां को भी चौंका दिया है। हालत यह है कि मां अब अपनी नाजुक सी लाडली को छोटा हल्क पुकारने लगी है। उनका कहना है, मेरी मां को सोफा शिफ्ट करना था। वह इससे पहले कि किसी को मदद के लिए बुलाती, मैंने उसे अकेले ही शिफ्ट कर दिया। यह उनके लिए बहुत हैरानी की बात थी।

श्रद्धा कपूर ने ने बताया, मेरी मां मेरी ताकत से इतनी प्रभावित हुई है कि उन्होंने मुझे छोटा हल्क कहना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि उनकी अगली फिल्म एबीसीडी 2 19 जून को रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन उनके हीरो बने है। यह पूरी तरह से डांस बेस्ड फिल्म है और इसके लिए दोनों ने कई तरह के डांस मूव्स भी सीखे है।

 

Leave a comment